Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

PM मोदी चार देशों की यात्रा के दूसरे चरण में दक्षिण अफ्रीका पहुंचे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 4 देशों की यात्रा के दूसरे चरण में दक्षिण अफ्रीका पहुंचे.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोजांबिक पहुंचे थे. मोजांबिक की यात्रा पर गए पीएम मोदी और मोजांबिक के राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी के साथ कई विषयों पर व्यापक चर्चा की. जिसके बाद दोनों देशों की बीच महत्वपूर्ण दीर्घकालीन समक्षौते पर हस्ताक्षर हुए. समझौते के तहत भारत मोजांबिक देश से दाल खरीदेगा. इस तरह भारत देश में हो रही दाल की कमी को पूरा कर सकेगा और कीमतों को भी नियंत्रित किया जा सकेगा. 

प्रधानमंत्री ने भारत को मोजांबिक का विश्वस्त मित्र और भरोसेमंद सहयोगी करार दिया और घोषणा किया कि अफ्रीकी देश में जन स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत बनाने के प्रयास के हिस्से के तौर पर एडस के उपचार समेत अन्य आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद को दुनिया के समक्ष सबसे बड़ा खतरा बताया. भारत, मोजांबिक में सुरक्षा बलों की क्षमता के निर्माण में मदद करेगा. प्रधानमंत्री ने इस अफ्रीकी देश को विकास और प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ाने में सहयोग का संकल्प व्यक्त किया.

Exit mobile version