Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दावोस समिट: शांति के साथ समृद्धि चाहिए तो भारत आएं: PM मोदी

स्विटजरलैंड के दावोस शहर में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत पूरी दुनिया को अपना परिवार मानता है. उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा शांति और सहयोग के उच्च आदर्शों का परिचय दिया है. अपने भाषण में पीएम मोदी ने ‘न्यू इंडिया 2022’ का संदेश दिया. उन्होंने बदलते भारत की तस्वीर दुनिया के सामने रखी.

अपने भाषण में पीएम मोदी ने उन तीन चुनौतियों का भी जिक्र किया जिनसे पूरी दुनिया जूझ रही है. उन्होंने क्लाइमेट चेंज, आतंकवाद और देशों के आत्मकेंद्रित होने को दुनिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती बताया. इसके साथ ही उन्होंने 1997 (जब आखिरी बार भारत के कोई पीएम दावोस में शामिल हुए थे) और 2018 के बीच का अंतर भी दुनिया के सामने रखा.

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि भारत पूरी दुनिया की कंपनियों के बिजनेस के लिए एक बेहतर डेस्टिनेशन बन सकता है. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म नीति भी दुनिया के सामने रखी.

Exit mobile version