Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ModiInUs: पीएम मोदी ने NSG और MTCR में समर्थन के लिए ओबामा को दिया धन्यवाद

वॉशिंगटन: अमेरिका दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत को बड़ी सफलता मिली है. अमेरिका न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप NSG की सदस्यता के लिए भारत को समर्थन देने को तैयार हो गया है. इसके अलावा भारत मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रिजीम यानी MTCR के सदस्य देशों में भी शामिल होने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. बहरहाल, इस संबंध में आधिकारिक घोषणा करने से पहले कुछ औपचारिकताएं पूरी होनी शेष हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा से मुलाक़ात के बाद दोनों नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पीएम मोदी ने NSG और MTCR में समर्थन के लिए ओबामा को धन्यवाद दिया. पीएम ने कहा कि भारत सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है और ग़रीबी उन्मूलन के लिए दोनों देश मिलकर काम करेंगे.

साझा बयान के मुताबिक, दोनों देश साइबर सुरक्षा पर साथ काम करेंगे. बैठक में परमाणु सहयोग पर भी चर्चा हुई.

Exit mobile version