Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पांच देशों की यात्रा के तीसरे पड़ाव में स्विट्जरलैंड पहुंचे पीएम मोदी

जिनेवा: पांच देशों की अपनी यात्रा के तीसरे पड़ाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को स्विट्जरलैंड पहुंचे. प्रधानमंत्री स्विट्जरलैंड में द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय सहयोग को गहरा करने के लिए देश के राष्ट्रपति जोहान श्नीडर अम्मान के साथ वार्ता करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अफगानिस्तान की यात्रा की थी. वह कतर की दो दिनों की यात्रा के बाद यहां पहुंचे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘नमस्कार जिनेवा, स्विट्जरलैंड के सुंदर शहर में कल रात आगमन के साथ ही प्रधानमंत्री की यात्रा के तीसरे पड़ाव की शुरूआत हो गई.’

प्रधानमंत्री मोदी यहां से अमेरिका और फिर मेक्सिको जाएंगे. इसके बाद वह स्वदेश लौटेंगे.

Exit mobile version