Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विश्व साक्षरता दिवस पर लायंस क्लब छपरा टाउन द्वारा पठन-पाठन सामग्री का हुआ वितरण

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन की द्वारा विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर केमिस्ट्री गाइडलाइन इंस्टिट्यूट में सैकड़ों गरीब बच्चों को कॉपी, कलम, पेंसिल, रबर, कटर, इंट्रुमेंट बॉक्स, स्केल और कलर का किट क्लब द्वारा दिया गया. फिर क्लब के सदस्यों ने बस्ती में घूमकर पठन- पाठन सामग्री का वितरण किया. पठन-पठान सामग्री पाकर बच्चे काफी खुश दिखे.

अध्यक्ष मयंक जायसवाल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष शहर की किसी एक बस्ती का चयन करके उस बस्ती के गरीब बच्चों के बीच विश्व साक्षरता दिवस पर पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया जाता है. उसी क्रम में इस वर्ष योगिनियां कोठी स्थित आसपास के गरीब बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया. लायन विकास कुमार और लायन गोविमद कुमार ने इस कार्यक्रम में बेहद अहम योगदान किया.

इस कार्यक्रम में लायन सतीश पांडेय, लायन विक्की गुप्ता, लियो अध्यक्ष अली अहमद, लायन जयप्रकाश साहू, लियो सचिव सनी पठान, उपाध्यक्ष विकास समर आनंद, लियो सलमान आदि मौजूद थे।

Exit mobile version