इतिहास के पन्नों मेंः 27 सितंबर

इतिहास के पन्नों मेंः 27 सितंबर

सुधारवादी आंदोलन का चेहरा राजा राममोहन राय का निधनः भारतीय पुनर्जागरण के अग्रदूत राजा राममोहन राय का 27 सितंबर 1833 को निधन हो गया। भारतीय सामाजिक व धार्मिक पुनर्जागरण के क्षेत्र में राजा राम मोहन राय विशिष्ट स्थान रखते हैं। ब्रह्म समाज के संस्थापक और समाज सुधार आंदोलन के प्रणेता राजा राम मोहन राय ने स्वतंत्रता संग्राम और पत्रकारिता में अमूल्य योगदान दिया। रूढ़िवाद और कुरीतियों के विरोध का चेहरा बने राय स्वतंत्रता चाहते थे लेकिन वे मानते थे कि भारतीय नागरिक इस स्वतंत्रता की कीमत भी पहचानें। उन्होंने बाल विवाह, सती प्रथा, जातिवाद, पर्दा प्रथा आदि का कड़ा विरोध किया।

अन्य अहम घटनाएंः
1760ः मीर कासिम ने मीर जाफर के स्थान पर बंगाल के नवाब की गद्दी संभाली।
1781ः हैदर अली और ब्रिटिश सेना के बीच सालनगढ़ की लड़ाई शुरू।
1848ः उड़िया के प्रमुख कवि राधानाथ राय का जन्म।
1871ः लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के बड़े भाई और स्वतंत्रता सेनानी विट्ठल भाई पटेल का जन्म।
1932ः फिल्म निर्देशक यश चोपड़ा का जन्म।
1977ः प्रसिद्ध नर्तक उदय शंकर का निधन।
1981ः भारतीय गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी का जन्म।
1988ः फर्राटा धावक बेन जानसन को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के कारण स्वर्ण पदक वापस लेकर सोल ओलंपिक से निकाला गया।
1996ः मोहम्मद उमर की अगुवाई में तालिबान का काबुल पर कब्जा, अफगानिस्तान को इस्लामी राष्ट्र घोषित किया।
2008ः चीन के अंतरिक्ष यात्री झीगांग ने पहली बार अंतरिक्ष में चहलकदमी की।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें