इतिहास के पन्नों मेंः 26 जून

इतिहास के पन्नों मेंः 26 जून

संयुक्त राष्ट्र के लिए अहम दिनः वैश्विक महत्व के मामलों, युद्ध टालने में अहम भूमिका, जरूरतमंद देशों को सहायता एवं शांति स्थापना में योगदान की पहचान रखने वाले संयुक्त राष्ट्र के लिए 26 जून अहम दिन है। यह अंतरराष्ट्रीय संगठन 24 अक्टूबर 1945 को अस्तित्व में आया लेकिन इसके घोषणापत्र को उसी साल 26 जून को स्वीकार कर लिया गया था। उस पर सैन फ्रांसिस्को में 50 देशों के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किये थे। विश्व-युद्धों की आग देख चुकी दुनिया की अगली पीढ़ी को इससे बचाए रखना और मानवाधिकारों की रक्षा, इस संगठन का शुरुआती दायित्व था। समय गुजरने के साथ संगठन के कार्य व दायित्वों का विस्तार होता गया। आज दुनिया के तकरीबन सभी देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले इस संगठन का मुख्यालय न्यूयॉर्क में है।

अन्य अहम घटनाएंः

1949ः बेल्जियम के संसदीय चुनाव में पहली बार महिलाओं को मतदान का अधिकार मिला।
1976ः कनाडा का टोरंटो स्थित सीएन टावर जनता के लिए खोला गया। यह उस समय दुनिया की सबसे ऊंची इमारत थी, जिसे 2007 में दुबई की बुर्ज खलीफा ने दूसरे स्थान पर धकेल दिया।
1982ः एयर इंडिया का पहला बोइंग विमान ‘गौरीशंकर’ मुंबई में दुर्घटनाग्रस्त।
2000ः बांग्लादेश को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की पूर्ण सदस्यता दी गयी।
2004ः मशहूर फिल्म निर्माता यश जौहर का निधन।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें