Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विदेश में रहते हुए बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आये NRI

Chhapra: सारण जिले बाढ़ से कई प्रखंडों के लाखों लोगों का जीवन प्रभावित है. ऐसे में बिहार समाज अमेरिका के अप्रवासी भारतीयों ने द्वारा मदद का हाथ बढ़ाया गया है.

जिले में युवा क्रांति रोटी बैंक की मदद से गरखा क्षेत्र में 2000 बाढ़ पीड़ितों के बीच भोजन का वितरण किया गया. जरुरतमंदो को पोशाक की व्यवस्था भी की गयी. पीड़ितों ने इस पुनीत कार्य को काफ़ी सराहा.

युवा क्रान्ति रोटी बैंक के संस्थापक ई० विजय राज का कहना है की मेरी टीम इंसानियत के लिए सेवा भाव से पीड़ितों की सहायत के लिए तत्पर है. सलाहकार सुधाकर प्रसाद ने कहा कि मजबूर और परेशान लोगों के साथ हम लोग हमेशा खड़े रहेंगे. अध्यक्ष आकृति रचना ने बिहार समाज अमेरिका के कुमार प्रशांत, प्रविंद श्रीवास्तव, निश्चल श्रीवास्तव को इस नेक कार्य मे हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद दिया.

Exit mobile version