Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

गायक व गीतकार बॉब डिलन ने जीता साहित्य का नोबेल

नई दिल्ली: गायक व गीतकार बॉब डिलन को साल 2016 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला है. उन्हें “अमेरिकी गीतों की परंपरा में नई अभिव्यक्ति के सृजन” के लिए यह पुरस्कार दिया गया है. बॉब का जन्म 24 मई 1941 को अमेरिका के Duluth, Minnesota में हुआ था. वे 75 वर्ष के हैं. 

 

वे शुरुआती दिनों में कॉफी हाउस के भीतर गाया करते थे. उनके द्वारा गाए गए गीत Blowin’in the Wind और They are A-Changin पूरे अमेरिका के साथ-साथ दुनिया में युद्ध विरोधी और नागरिक अधिकारों के के गीत बन गए. उनका पारंपरिक गीतों से पलायन करना पूरी दुनिया के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ.

आज भले ही बॉब डिलन को साहित्य में नोबेल के पुरस्कार से नवाजा गया हो लेकिन इस 75 वर्षीय गायक व गीतकार को दुनिया किसी किंवदंती के तौर पर याद करती है. वे साल 1941 में पैदा हुए और साल 1959 में संगीत की यात्रा पर निकले.

Exit mobile version