Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राष्ट्रीय जल मिशन के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा शहर के चौक एवं बाजार में किया गया नुक्क्ड़ नाटक

Chhapra: नेहरू युवा केन्द्र छपरा सारण (युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार)के द्वारा जल संरक्षण मिशन को लेकर शहर के म्युनिसिपल चौक, हथुआ बाजार पर आयोजित हुआ नुक्कड़ नाटक एवं स्वच्छता, कोरोना महामारी हेतु जागरूकता अभियान हेतु मास्क, डस्टबिन, झाड़ू, साबुन का किया गया वितरण.

यह कार्यक्रम जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया. नुक्कड़ नाटक में जल के दैनिक जीवन मे बचाव को लेकर विभिन्न उपाय बताए गए एवं नुक्कड़ नाटक में दुखने वाले लोगो को भी जल संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई. वही
विष्णु शरण तिवारी के द्वारा बस्ती के लोगो को बताते हुए कहा कि कोरोना अभी गया नही हमे समय-समय पर हाथ धोते-रहना हैं. मास्क लगाना नही भूलना हैं और हम सभी को अपने आस-पास में साफ-सफाई रखना है और समाज में अपना योगदान सुनिश्चित करना चाहिए एवं अपने साथ-साथ अपने आस-पास के लोगो को भी इन सभी बातों के बारे में बताना चाहिए.

 

इस कार्यक्रम में नाटक आशा रिपर्टरी टीम द्वारा सदस्य इमरान, प्रवीण, सोनू, राजेश, अनूप, इत्यादि कलाकारों ने किया नुक्कड़ नाटक.
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, संजीव कुमार अमनौर, ज्योति कुमारी, रणधीर कुमार राय, मशरख,सोनम कुमारी सोनपुर, अमित कुमार सिंह, अमित कुमार पण्डित लहलादपुर, धीरज कुमार सिंह बनियापुर, राजू कुमार, विनोद कुमार यादव मढ़ौरा, आनन्द मोहन गड़खा, अभिमन्यु राम इसुआपुर, विवेक कुमार सिंह नगरा, धर्मेंद्र कुमार, अमृत मांझी इत्यादि लोग मौजूद थे.

Exit mobile version