Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

वैक्सीन लेने से पहले रक्तदान कर दूसरों को प्रेरित करें युवा: मंटू

Chhapra: कोरोना महामारी के बीच रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए युवाओं ने पहल की है. युवाओं ने वैक्सीन लेने वाले युवा साथियों से रक्तदान का आह्वान किया है.

युवाओं की सामाजिक संस्था फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने रक्तदान कर युवाओं से रक्तदान करने की अपील की. मन्टु ने कहा कि भारत युवाओं का देश है, जिसमे सबसे ज्यादा युवा ही रक्तदान करते है. लेकिन कोरोना संक्रमण से बचने के लिए युवाओं का वैक्सीनेशन शुरु हो चुका है. वैक्सीन लगने के 70 दिनो तक रक्तदान नही कर सकते है. जिससे भविष्य मे देश को रक्त की कमी से जुझना पड़ सकता है. इसलिए वैक्सीन लगवाने से पहले युवा रक्तदान करे.

उन्होंने बताया कि फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अंतर्गत अपने साथियों के साथ महामारी को देखते हुए जज्बा कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं. जिसके अंतर्गत कोरोना पॉजिटिव हो या नहीं, अगर वह बीमार है और उन्हें भोजन की जरूरत है या जो वरिष्ठ नागरिक हो जिनके घर कोई भोजन प्रबंध करने वाला ना हो तो उनको और उनके परिवार को उनके घर भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.

A valid URL was not provided.

Exit mobile version