नेहरू युवा केन्द्र  द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित की गई मेगा फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0

नेहरू युवा केन्द्र  द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित की गई मेगा फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0

Chhapra:  पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र सारण छपरा के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेगा फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन बनियापुर प्रखण्ड के खाकी मठिया बाजार बतराहा स्थित गुरुकुल के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मानचित्र पर माल्यार्पण किया गया और उनके जीवनमूल्यों एवं सिद्धान्तों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई.

ततपश्चात फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर दीपक कुमार सिंह द्वितीय स्थान पर अंकित सिंह एवं तृतीय स्थान पर बंटी सिंह रहे जिन्हें मेडल, किताब एवं नेहरु युवा केन्द्र के सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को भी नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण प्रसाद यादव , नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी नितीश कुमार , गुरुकुल के संस्थापक अनुराग सिंह एवं अभिमन्यु सिंह, माँ यूथ आर्गेनाईजेशन के पीयूष राठौर, नेहरू युवा केन्द्र के पूर्व स्वयंसेवक अमित पंडित के द्वारा मेडल से पुरुस्कृत किया गया एवं सभी को राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने एवं नेहरू युवा केन्द्र के सभी कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिये प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सभी युवाओं ने पूरे उत्साह एवं उमंग से प्रतिभाग किया तत्पश्चात खेल सामग्री भी युवा मंडलो को वितरित की गई एवं कार्यक्रम में आज़ादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत फिटनेस शपथ एवं राष्ट्रगान भी गाया गया। इस अवसर पर अभिनव भारत युवा मंडल के अध्यक्ष पवन प्रतिहार, काली सिंह, नीतीश राणा, संदीप साह, सूरज चौबे, अजय शंकर पांडेय, सुमित पंडित, कुणाल, अंकुश आदि युवा उपस्थित रहे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें