Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नेत्रहीनों के लिए वरदान ब्रेल लिपि के आविष्कारक लुई ब्रेल की जयंती मनी

Chhapra: नेत्रहीनों के लिए वरदान ब्रेल लिपि के आविष्कारक लुई ब्रेल की 212वीं जयंती धूमधाम से सेवा सदन में मनाया गया.

सारण प्रमंडलीय नेत्रहीन संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अशोक कुशवाहा ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री उदित राय थे. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री उदित राय, भारतीय शिक्षण मंडल बिहार प्रदेश के सह मंत्री विश्वजीत सिंह चंदेल एवं प्रोफेसर योगेंद्र यादव ने किया. उक्त अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया.

पूर्व नगर विकास मंत्री उदित राय ने दृष्टिहीन को हर संभव सहयोग करने एवं इन्हें आत्मबल प्रदान करने हेतु लोगों को आगे आने का आह्वान किया.  वहीं भारतीय शिक्षण मंडल के प्रदेश सह मंत्री विश्वजीत सिंह चंदेल ने कहा कि लुई ब्रेल साहब ने जो दृष्टिबाधितों को दृष्टि दिया है. अकल्पनीय है. लुई ब्रेल साहब हजारों वर्षों तक इस दुनिया में याद किए जाएंगे.

जयंती के अवसर पर स्वागत गीत मुकेश कुमार सिंह शिक्षक के द्वारा स्वागत किया गया. जबकि स्वागत भाषण संजय कुमार के द्वारा दिया गया. अर्जुन सिंह उपाध्यक्ष राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ बिहार सरकार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया.

इस अवसर पर सर्वसम्मति से पारित किया गया कि सेवा सदन की जो भी कमेटियां हैं उसमें दृष्टिबाधित को रखा जाए ताकि योजना में पारदर्शिता और ईमानदारी बरता जा सके. इस अवसर पर शिव लाल सिंह, नीतीश कुमार, अखिलेश सिंह, कुणाल शाह, समेत दृष्टिबाधित अनेकों छात्र शिक्षक एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित हुए.

Exit mobile version