Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

समूह बनाकर युवा 28 दिन से कर रहे खाद्य सामग्री का वितरण

Chhapra: छपरा में लॉक डाउन के बीच लोगों को मदद के लिए युवाओं का एक समूह सामने आया है. कुछ युवाओं द्वारा एक कदम इंसानियत की ओर नाम से समूह बनाकर जरूरतमंदों लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. अब तक पिछले 28 दिनों से यह युवा शहर में घूम घूम कर हर रोज लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. लॉक डाउन के पहले चरण शुरू होने के दो-तीन दिन बाद से ही इन युवाओं ने समूह बनाकर खाद्य सामग्री व राशन बांटना शुरू कर दिया था. 28 दिन बीत जाने के बाद भी इन युवाओं ने खाद्य सामग्री वितरण कार्य जारी रखा है. जिसमें छपरा के मोबाइल सिटी के आशीष आर्यन, रजनीश बाबा राहुल, निमन्त्रण मोबाइल, अजय बाबा आदिशक्ति मोबइल समेत आधा दर्जन युवाओं ने लोगों की मदद का बीड़ा उठाया है.

युवाओं द्वारा खाद्य सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखा जा रहा है. इस दौरान भोजन वितरण कार्यक्रम में पुलिस की ओर से भी जवान मौजूद रह रहे हैं. आशीष ने बताया कि जब तक लॉक डाउन जारी रहेगा तब तक राशन वितरण का काम होते रहेगा ताकि जो भी जरूरतमंद है उन्हें भोजन उपलब्ध कराया जा सके.

Exit mobile version