Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लायंस क्लब छपरा सारण ने विद्यालय में दिया वाटर फ्रीजर, झूला और पठन-पाठन सामग्री

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण के बैनर तले उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय, औली को निवर्तमान जिलापाल लायन डॉ एस के पांडे द्वारा अपनी माता जी के स्मृति मे वाटर फ्रीजर तथा झुला प्रदान किया गया तथा साथ ही साथ सक्रिय सदस्य लायन शैलेंद्र कुमार द्वारा अपनी माता जी की पुण्यतिथि के अवसर पर वहाँ पढ़ने वाले जरूरतमंद बच्चों को स्कूल ड्रेस, स्कूल बैग, कॉपी तथा कलम प्रदान किया गया.

निवर्तमान जिलापाल लायन डॉ एस के पांडे ने विद्यालय प्रशासन को सदैव भविष्य मे सहयोग देते रहने का आश्वासन दिया तथा क्लब के अन्य सदस्यों को भी आगे आकर यहा सहयोग करने का आह्वान किया. इस अवसर पर लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष लायन प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि लायंस क्लब छपरा सारण हमेशा यहाँ समय-समय पर विभिन्न तरह के समाज उत्थान के कार्यक्रम आयोजित करेगा तथा विद्यालय को तन-मन-धन से सहयोग करेगा.

प्राचार्य अवधेश पांडे तथा पूर्व प्राचार्य विनय दुबे ने लायंस क्लब छपरा सारण को बहुत-बहुत साधुवाद दिया तथा कहा कि पूर्व मे भी सदैव क्लब का सहयोग हमे मिलता रहा है. जिससे विद्यालय के बच्चे लाभान्वित होते रहे है. इस अवसर पर जोन चेयरपर्सन लायन प्रह्लाद कुमार सोनी, पूर्व अध्यक्ष लायन आशुतोष शर्मा, वि एन गुप्ता, अनिल सिंह, सत्यनारायण प्रसाद, पी के सिंह, उपाध्यक्ष राजीव दास, प्रमोद मिश्रा, लायंस क्लब महराजगंज रघु-शांति के अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा, सचिव रविंद्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रजनीश कुमार सहित कई अन्य लायंस सदस्य उपस्थित थे. उक्त जानकारी क्लब के जनसंपर्क पदाधिकारी विजय कुमार सोनी ने दी.

Exit mobile version