Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

एड्स दिवस: लायंस क्लब ने सदर अस्पताल में चलाया जागरूकता अभियान

Chhapra: लायंस क्लब छपरा सिटी द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से वहां मरीजों को जागरूक किया गया.

सदर अस्पताल के सीनियर डॉ दीपक कुमार ने कहा कि एड्स की समस्या से पूरा विश्व जूझ रहा है. पर्याप्त जानकारी के अभाव में लोग इस रोग से ग्रसित हो रहे हैं. सदर अस्पताल में सेमिनार आयोजित करने के पहल के लिए उन्होंने लायंस क्लब की पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए इसे एक सार्थक प्रयास बताया और कहा कि ऐसे आयोजन हमेशा होते रहने चाहिए .

वही आदित्य अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब का उद्देश्य इस सेमिनार के माध्यम से वैसी नकरात्मकता को दूर करना है जो लोगों के मन में एड्स को लेकर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि एड्स पीड़ित के साथ वैसे ही मिलना चाहिए जैसे हम अन्य लोगों से मिलते हैं.

सेमिनार के पश्चात सदस्यों द्वारा शहर मुख्य चौक चौराहों पर एड्स के विशेष जानकारी के पम्प्लेट्स भी वितरित किये गए.

इस मौके पर मुख्य रूप से संस्था के सचिव सोनालाल सिंह, प्रकाश तिवारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Exit mobile version