Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लायंस क्लब छपरा सारण और महाराजगंज रघु शांति का मना पदस्थापना समारोह

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण और लायंस क्लब महाराजगंज रघु शांति का रविवार को पद स्थापना समारोह मनाया गया. जिसका उद्घाटन लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322 ई के जिलापाल लायन डॉक्टर अमिताभ चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया.


मुख्य अतिथि ने लायंस क्लब छपरा सारण के 20 साल पूरे होने पर बधाई दी और कहा कि क्लब लायन डॉक्टर एस के पांडे के नेतृत्व मे बेहतर कार्य कर रही है. इन 20 सालों में लायंस क्लब छपरा सारण ने कई कीर्तिमान को स्थापित किया है. वही लायंस क्लब महाराजगंज रघु शांति की पदस्थापना की गई. जिसका अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा को बनाया गया. वही लायंस क्लब छपरा सारण के नए अध्यक्ष के रूप में प्रकाश कुमार सिंह, सचिव रविन्द्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रजनीश कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी विजय सोनी को शपथ दिलाई गई.

अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि पदस्थापना समारोह के दिन लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा 2 महिलाओं को सिलाई मशीन दिया गया. वहीं संस्थापक अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि क्लब द्वारा कूड़ेदान का अनावरण किया गया. जिसको शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर लगाया जाएगा. प्रत्येक वर्ष छापने वाली क्लब द्वारापत्रिका आस्था का भी विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि गण द्वारा किया गया. लियो क्लब छपरा सारण और लियो फेमिना का भी स्थापना समारोह मनाया गया.

जनसंपर्क पदाधिकारी विजय सोनी ने बताया कि क्लब के नए अध्यक्ष के रूप में प्रकाश कुमार सिंह, सचिव रविंद्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रजनीश कुमार को बनाया गया.

पदस्थापना समारोह में लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322ई के उप जिलापाल प्रथम जिलापाल लायन संजय अवस्थी, लायन डॉक्टर एस के पांडे, लायन प्रसून जयसवाल, प्रह्लाद कुमार सोनी, सचिव जमील बर्मिकि, कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता, डॉ ओपी ओपी तिवारी, मधेश्वर सिंह, मेजर राणा प्रताप सिंह, डॉ यूके पाठक आधी लायंस लियो उपस्थित थे.

समारोह में इंडक्टिव ऑफिसर के रूप में संजय अवस्थी कीनोट स्पीकर के रूप में लाइन डॉक्टर एस के पांडे इंस्टॉलिंग ऑफिसर के रूप में लाइन प्रसून कुमार जायसवाल उपस्थित थे.

Exit mobile version