Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लायंस और लियो क्लब छपरा टाउन ने छठ घाट पर लगाया प्राथमिक उपचार केंद्र और डेंगू को लेकर किया जागरूक

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन और लियो क्लब छपरा टाउन द्वारा महापर्व छठ पूजा के अवसर पर साहेबगंज सोनारपट्टी घाट पर प्राथमिक उपचार केंद्र लगाया गया. वहीं क्लब के संदस्यों द्वारा कई लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया.

वहीं बिहार में बाढ़ के बाद तेज़ी से फैल रहे डेंगू बीमारी की जागरूकता के लिए घाट पर चारों ओर बैनर लगाकर लोगों को जागरूक किया. बैनर पर डेंगू के लक्षण और उससे बचाओ के बारे में जानकारी दी गयी थी.

लायन अखबर अली ने कहा कि प्रत्येक वर्ष क्लब द्वारा प्राथमिक उपचार केंद्र छठ घाट पर लगाया जाता है. इस वर्ष भी लगाया गया है. डेंगू की जागरूकता के लिए भी बैनर लगाये गए. सुबह के समय श्रद्धालुओं के लिए दूध और निःशुल्क चाय की व्यवस्था की गई है.

इस अवसर पर लायंस क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष मयंक जायसवाल, संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जायसवाल, सचिव सतीश पांडेय, लायन अकबर अली, लायन शकील हैदर, लायन दिनेश कुमार,लायन विक्की गुप्ता,लायन कबीर अहमद, लियो अध्यक्ष अली अहमद, सचिव सनी पठान, सलमान, कोषाध्यक्ष लियोअभिषेक गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित थे.I

Exit mobile version