Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शहर के बीचोबीच बने पार्क के तालाब में बच्चे ले रहे तैराकी का मजा

छपरा: जीवन की भागदौड़ और समस्याओं से दूर मासूम बच्चों की अलग ही दुनिया होती है, हर फ़िक्र को छोड़ छोटे बच्चे बचपन का भरपूर लुत्फ़ उठाने की कोशिश करते हैं. छपरा शहर के मध्य में स्थित शिशु पार्क आजकल बच्चों के मनोरंजन का प्रमुख केंद्र बन चुका है.

स्कूल की छुट्टी के बाद शाम के समय छोटे-छोटे बच्चे अपने माता-पिता के साथ शिशु पार्क में घूमने आते है. हालाँकि इस पार्क में बच्चों के मनमुताबिक मनोरंजन का साधन तो नहीं है पर कैम्पस में बने तालाब में बच्चे तैराकी का भरपूर आनंद उठा रहे हैं. इस तालाब में पानी बहुत कम है जिससे कोई विशेष खतरा भी नहीं है. छोटे-छोटे बच्चे इन दिनों गर्मी से छुटकारा पाने के लिए जमकर इस तालाब में तैराकी कर रहे हैं.

बच्चों की इस तैराकी को देखने के लिए आसपास के लोग भी इकठ्ठा हो जाते है, जिससे इन लोगों का भी मनोरंजन हो जाता है. इस पार्क की हाल ही में रिमॉडलिंग की गई है. सरकार और प्रशासन यदि चाहे तो इस पार्क को और ज्यादा आकर्षक बनाया जा सकता है जिससे बच्चों के साथ-साथ आम लोगों को भी अपनी थकान उतारने के लिए एक सुविधा सम्पन जगह मिल सकेगा.

Exit mobile version