Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बच्चों को लगा खसरा-रुबेला का टीका

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के बैनर तले रिबेल किड्स केयर स्कूल में बच्चों को नर्स चांदनी कुमारी के सहयोग एवं उनकी देख-रेख में लगभग 100 बच्चों को जानलेवा बिमारी खसरा और रुबेला का टीका लगाया गया.

मौके पर मौजूद लियो क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने कहा कि यह भारत सरकार, यूनिसेफ एवं लायंस इंटरनेशनल की खसरा और रुबेला जैसी बीमारी को जड़ से मिटाने हेतू संयुक्त अभियान है. जिसमें नौ माह से लेकर पंद्रह वर्ष तक के सभी बच्चों को यह टिका लगवाना आवश्यक एवं अनिवार्य है.

उक्त मौके पर स्कूल की निदेशिका डा. शर्मिला आनंद, प्रिंसीपल सोनू सिंह, नर्स चांदनी कुमारी लियो कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, शिक्षकगण राहुल कुमार, सौरभ, मोहिनी, हर्षाली, रुखसार एवं बच्चों के अभिभावकगण मौजूद थे.
उक्त जानकारी लियो पी आर ओ आलोक गुप्ता ने दी.

Exit mobile version