Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा में इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Chhapra: सारण एकेडमी छपरा में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक प्रियनन्दन प्रसाद ने प्रमंडल स्तरीय इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. जिसमे सारण और सिवान जिले के विद्यालय जो अपने अपने जिले से चयनित होकर आए थे सम्मलित हुए जबकि सिवान उपस्थित नही हुआ. सिवान से बालक वर्ग में डी ए वी सिवान तथा बालिका वर्ग में लाल पारी देवी प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय सिवान और सारण जिले से बालक वर्ग में वी सेमिनरी छपरा और उच्च विद्यालय नवादा चैनवा ने भाग लिया.

जिसमे बालक वर्ग में डी ए वी सिवान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय चैनवा नवादा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. परिणाम की घोषणा करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा विभाग) अमरेंद्र गौड़ ने प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन की प्रसंशा की तथा और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जिससे प्रमंडल का नाम रौशन हो.

ज्ञात हो कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 28 को पटना में आयोजित है जिसमे ये दोनों वर्ग की बैंड टीम अपना बेहतर प्रदर्शन देंगी. इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका में प्रियंका कुमारी (राजकीय कन्या उच्च विद्यालय छपरा), राजेश चंद्र मिश्र (गांधी स्मारक माध्यमिक विद्यालय बरदहिया), कंचन बाला (सारण एकेडमी छपरा) ने निभाई. वही इस अवसर सारण एकेडमी के प्रधान रामयदी प्रसाद उच्च विद्यालय नवादा के प्रधान शतीस कुमार एवं संगीत शिक्षिका, लाल परी देवी प्रोजेक्ट विद्यालय के प्रधान डी ए वी सिवान के संगीत शिक्षक, बी सेमिनरी के स्काउट शिक्षक सुरेश एवं सारण जिले के बैंड टीम को प्रशिक्षण देने के लिए प्रतिनियुक्त भारत स्काउट और गाइड सारण के जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन उपस्थित थे.

Exit mobile version