Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पर्यावरण सुरक्षा के लिए इनरव्हील क्लब ने निकाली रैली

Chhapra: पर्यावरण सुरक्षा के लिए इनरव्हील क्लब छपरा ने होली किड्स स्कूल के बच्चों के द्वारा प्लास्टिक बहिष्कार के लिए स्लोगन के साथ रैली निकाली.

रैली मैं कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखा गया. इस रैली में बच्चों के साथ साथ विद्यालय के संस्थापक सत्येंद्र कुमार शर्मा बर्मन एवं शिक्षक गण उपस्थित थे.

रैली के बाद बच्चों की सभा आयोजित की गई. सभा में क्लब प्रेसिडेंट वीणा सरन ने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग मानव जीवन के लिए अत्यंत ही घातक है. इसके उपयोग से पर्यावरण तो बिगड़ता ही है साथ ही खेत की उर्वरा शक्ति, नदी नालों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है.

इस अवसर पर क्लब पास्ट प्रेसिडेंट रानी सिन्हा ने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग बच्चे स्वयं ना करें और अपने घर में भी माता पिता को इससे होने वाली हानि के बारे में समझाये़. विद्यालय के निदेशक सत्येंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि
बच्चे ही समाज के कर्णधार हैं इसलिए इनको समझाना अति आवश्यक है. जानकारी क्लब की एडिटर आशा शरण ने दी.

Exit mobile version