Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

इंडियन रेड क्रॉस द्वारा रैली का किया गया आयोजन

Chhapra: इंडियन रेड क्रॉस छपरा शाखा के द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया, जो छपरा के मुख्य मार्गो से होकर निकला. हॉली क्रॉस स्कूल का नर्सरी क्लास के छात्रो द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया. रैली का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग से पड़ने वाले प्रतिकुल असर को दूर करने के लिए जागरुकता संदेश दिया गया. रेड क्रॉस सोसाइटी छपरा शाखा के युवा कार्यकर्ताओं ने यह निश्चय किया कि छपरा एवं आसपास प्लास्टिक कैरी बैग का पूर्ण प्रतिबंध लगाने का प्रयास करेंगे, जिसे पर्यावरण एवं जलवायु शुद्ध रहे.

कोई भी व्यक्ति, दुकानदार, विक्रेता, थोक विक्रेता, व्यपारी, फेरीवाला, खाद पदार्थ प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग नहीं करें. इसके लिए सभी को जागरुक किया जाएगा. दूध एवं दूध उत्पादो के प्रयोग वाले प्लास्टिक थैलो पर छूट प्रदान की गई है. पौधशाला में पौधे उगाने हेतु प्रयुक्त होने वाले प्लास्टिक पात्रों को कैरी बैग नहीं माना जाएगा. प्लास्टिक थैली के विकल्प हेतु जनसाधारण को शैली बनाने का प्रशिक्षण एवं तकनीकी सुविधा प्रदान किया जाएगा. जनता को प्लास्टिक थैलो पर लगे प्रतिबंध प्रचार प्रसार कर सूचना दी जाएगी.

शहर के मुख्य स्थानों पर जैसे विद्यालय, कॉलेज, सब्जी मंडी, धर्म स्थलो, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पतालो जगहो पर पोस्टर, होडिंग बैनर लगाकर जागरुकता बढ़ाई जाएगी. इस कार्यक्रम में रेड क्रॉस सदस्य डॉ० सुरेश सिंह, शंभु सिंह, डॉ० मदन प्रसाद, सचिव जिन्नत मसीह, प्रोफ़ेसर ए० डी० मसीह, नीरज, अभिजीत, पाल ईस्माइल तथा युथ इंडियन रेड क्रॉस के सचिव अमन राज, कोषाध्यक्ष अमन सिंह, सदस्य अभिमन्यु, अनूप, नेहा, सोनम, बबली, रितिका ने बढ़-चढ़कर कार्य किया एवं रैली को सफल बनाया.

Exit mobile version