Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आपके पास है ज्यादा सिक्का तो क्लिक कर पढ़े खबर, कैसे होगा बैंक में जमा

बैंको द्वारा सिक्के वापस नहीं लिए जाने की समस्‍या को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने अब कदम उठाया है. RBI ने कहा है कि देश में 25 पैसे से अधिक मूल्य के सभी सिक्के प्रचलन में हैं. साथ ही RBI सिक्कों से जुड़ी हो रही परेशानी के चलते बैंक शाखाओं पर सिक्का मेला लगाने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है. बैंक शाखा स्तर पर लगने वाले इस मेले में न सिर्फ खाताधारकों के पास इकट्ठा हुए सिक्का जमा किए जाएंगे बल्कि उन्हें बाजार में सिक्कों की जरूरत और अहमियत भी बताई जाएगी. इस संबंध में बैंकों को निर्देश दिए जा चुके हैं.

बैंक शाखा स्तर पर लगने वाले इस मेले में न केवल खाताधारकों के पास इकट्ठा हुए सिक्का जमा किए जाएंगे बल्कि उन्हें बाजार में सिक्कों की जरूरत और अहमियत भी बताई जाएगी. इसके साथ ही करेंसी चेस्‍ट को भी बैंकों से सिक्‍के लेने के लिए निर्देशित किया गया है. बैंकों के सिक्‍के वापस न लेने की समस्‍या कई राज्‍यों से आ रही है. खासतौर पर पूर्वी राज्‍य पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्‍तर प्रदेश में ये समस्याएं ज्यादा आ रही है.

Exit mobile version