Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पाकिस्तान में गिरफ्तार भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी का सरकार से कोई संबंध नहीं

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में गिरफ्तार भूषण यादव का भारत सरकार से किसी तरह का कोई संबंध होने से इंकार किया है. हालांकि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की तरफ से इस बाबत जारी बयान में सरकार ने यह माना है कि वह भारतीय नौसेना का अधिकारी है लेकिन वह समय से पहले ही सेवानिवृत्त हो चुका था. भारत ने गिरफ्तार व्यक्ति के लिए कांसुलर एक्सिस की मांग भी पाकिस्तान से की है.

एक दिन पहले पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने कथित अधिकारी को गिरफ्तार करने का दावा किया था. पाकिस्तान ने रॉ के एक कथित अधिकारी की गतिविधियों के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावाले को तलब किया.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने अपने बयान में कहा, ‘विदेश सचिव ने आज भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया और रॉ के एक अधिकारी द्वारा पाकिस्तान में अवैध तरीके से प्रवेश करने तथा बलूचिस्तान तथा कराची में विध्वंसक गतिविधियों में अधिकारी की संलिप्तता के मामले में डिमार्श के माध्यम से अपना विरोध और गहन चिंता व्यक्त की.’

Exit mobile version