Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ICC CWC19: मैच भी टाई, Super Over भी टाई, बाउंडरी के आधार पर इंग्लैंड जीता विश्व कप

विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में हराकर खिताब पर जमाया कब्जा. इंग्लैंड ने पहली बार खिताब की आपने नाम किया. मैच भी टाई, Super Over भी टाई, बाउंडरी के आधार पर इंग्लैंड जीता विश्व कप

वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में सुपर ओवर टाई होने के बाद इंग्लैंड की बाउंड्रीज की संख्या ज्यादा होने के कारण उसे विजेता घोषित किया गया. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में 16 रनों का टारगेट दिया था, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने भी 6 गेंद में 16 रन बना लिए.

बताते चलें कि वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में सुपर ओवर में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 16 रनों का टारगेट दिया है. इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 15 रनों की जरूरत थी. बेन स्टोक्स की धमाकेदार बल्लेबाजी के कारण मैच टाई हो गया. उन्होंने 98 गेंदों में 84 रनों नाबाद पारी खेली. वहीं, जोस बटलर ने 60 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की जिसकी बदौलत इंग्लैंड न्यूजीलैंड के स्कोर के बराबर पहुंच गया.

Exit mobile version