आज का पंचांग | पौष कृष्णपक्ष त्रयोदशी | 20 जनवरी 2023

आज का पंचांग | पौष कृष्णपक्ष त्रयोदशी | 20 जनवरी 2023

आज का पंचांग
दिनाँक 20 /01/2023 शुक्रवार,पौष कृष्णपक्ष तिथि त्रयोदशी,सुबह 09:59 उपरांत चतुर्दशी,नक्षत्र मूल,दोपहर 12:40 उपरांत पूर्वाषाढ़,चन्द्र राशि धनु,विक्रम संवत 2079 सूर्योदय 06:37सुबह,सूर्यास्त 05:24 संध्या,चंद्रोदय 06:08 सुबह,चंद्रास्त 03:36दोपहर,लगन धनु 06:18 सुबह ,उपरांत मकर लगन,चौघडिया,दिन चौघड़िया,चर 06:37 सुबह 07:58 सुबह लाभ 07:58 सुबह 09:19 सुबह,अमृत 09:19 सुबह10:40 सुबह, काल10:40 सुबह 12:01सुबह,शुभ 12:01सुबह 01:21दोपह, रोग 01:21दोपहर 02:42 दोपहर उद्देग 02:42 दोपहर 04:03 शाम,चर 04:03 शाम 05:24 शाम,राहुकाल,सुबह 10:40 से 12:01 दोपहर,अभिजित मुहूर्त, सुबह11:39 से12:22 दोपहर,दिशाशूल, पच्छिम
आज का राशिफल.

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
शुभ समाचार प्राप्त होंगे. आंखों का विशेष ध्यान रखें.चोट व रोग से बचाएं. चिंता रहेगी. घर में मेहमानों का आगमन होगा. व्यय होगा. क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें.पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.यदि वे कहीं बाहर काम करते हैं तो उन्हें ज्यादा सतर्क रहने को कहे अन्यथा स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है
शुभ रंग: भूरा
शुभ अंक: 9

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. जुए व सट्टे से दूर रहें. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. कोई बड़ा काम होने से उत्साह व प्रसन्नता में वृद्धि होगी.प्रेम संबंध में किसी अन्य व्यक्ति के कारण खटास उत्पन्न हो सकती हैं और दूरियां बढ़ जाएगी.आपका मन अशांत रहेगा लेकिन किसी से कहेंगे नही
शुभ रंग: नारंगी
शुभ अंक: 6

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. व्यवसाय ठीक चलेगा. पुराना रोग उभर सकता है. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे.कर्ज लेना पड़ सकता है. चिंता तथा निराशा हावी रहेंगी.प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को आज के दिन किसी के द्वारा अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा जो उनके मन को खुश कर देगा.
शुभ रंग: ग्रे
शुभ अंक: 5

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा.लाभ के अवसर हाथ आएंगे.कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल रहेगी. नौकरी में मातहतों का साथ रहेगा. व्यापार अच्छा चलेगा.आज आप अपने व्यापार में कुछ नया करने का प्रयास करेंगे जिसका उचित लाभ भी आपको मिलेगा.परिवार में किसी चीज़ को लेकर खुशी का माहौल रहेगा.
शुभ रंग: सफेद
शुभ अंक: 1

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सुख के साधन जुटेंगे.भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. नए कार्य करने का मन बनेगा. भाइयों का सहयोग मिलेगा. उत्साह वृद्धि होगी.छात्रों को अपनी कड़ी मेहनत का परिणाम मिलेगा लेकिन फिर भी मन निराश रहेगा. किसी चीज़ की चिंता रह सकती हैं जिस कारण किसी काम में मन नही लगेगा.
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 8

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा.परिवार व मित्रों के साथ जीवन सुखमय गुजरेगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा.शेयर मार्किट में निवेश किये हुए पैसे से लाभ मिलेगा. राजनीति के क्षेत्र के लोग आज बाहर निकलने से बचे अन्यथा कुछ अनहोनी घटित हो सकती है.
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 2

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा. आय में निश्चितता रहेगी. राजकीय कोप भुगतना पड़ सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें. भागदौड़ अधिक रहेगी. घर में पत्नी और माँ का झगड़ा हो सकता है. आपको धैर्य से काम लेने की आवश्यकता है.घर की बातों को बाहर कहने से बचे अन्यथा यह आपके लिए ही उल्टा पड़ेगा.
शुभ रंग: नारंगी
शुभ अंक: 3

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
व्यवसाय में उतार-चढ़ाव रहेगा. आय बनी रहेगी.गृह क्लेश हो सकता है. पार्टनरों से मतभेद संभव है. कुसंगति से हानि होगी. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें.जॉब में समस्या उत्पन्न होगी और आपके काम से बॉस खुश नहीं दिखाई देंगे.हालांकि आप अपना सौ प्रतिशत देने का प्रयास करेंगे लेकिन फिर भी कोई ना कोई कमी रह ही जाएगी.
शुभ रंग: हरा
शुभ अंक: 4

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आय में वृद्धि होगी। व्यापार में वृद्धि होगी. अज्ञात भय सताएगा. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा.जल्दबाजी न करें. अच्छी बात भी लोगों को समझ नहीं आएगी. विरोध होगा. कॉलेज के छात्रों को आज अपने साथियों का भरपूर सहयोग मिलेगा. अपने प्रोजेक्ट को लेकर आप आश्वस्त नज़र आएंगे.भाई-बहन का भी भरपूर साथ मिलेगा.
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 1

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
पूजा-पाठ में मन लगेगा.शत्रुओं का पराभव होगा. लेन-देन में सावधानी रखें.आय में वृद्धि होगी. कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी.व्यवसाय लाभदायक रहेगा.इंजीनियरिंग, फैशन और मीडिया के छात्रों के लिए आज का दिन शुभ हैं और उनके लिए कुछ अच्छे जॉब ऑफर भी आ सकते हैं. इसलिये अपने चारों ओर ध्यान बनाए रखें.
शुभ रंग: काला
शुभ अंक: 8

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
सुख के साधन जुटेंगे.शुभ समाचार प्राप्त होंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. व्यवसाय ठीक चलेगा. नई योजना बनेगी.समाज में मान-सम्मान मिलेगा. कोई बड़ी मुश्किल का हल मिलेगा. निजी नौकरी कर रहे लोगों को आज काम का बोझ कम होगा और उनका ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ व्यतीत होगा

शुभ रंग: आसमानी
शुभ अंक: 2

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
व्यापार से अधिक लाभ होगा. नौकरी में प्रशंसा मिलेगी. उत्साह वृद्धि होगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. बेचैनी रहेगी.स्वास्थ्य का ध्यान रखें.आज जो काम आप सोचेंगे या करने के लिए घर से निकलेंगे वह पूरा नहीं हो पाएगा लेकिन बाहर जाना व्यर्थ भी नहीं जाएगा. ऐसे में निराश ना होए

शुभ रंग: संतरी
शुभ अंक: 3

साभार ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें