आज का पंचांग | राशिफल | मकर संक्रांति | 15 जनवरी 2023

आज का पंचांग | राशिफल | मकर संक्रांति | 15 जनवरी 2023

आज का पंचांग
दिनाँक 15 /01/2023 रविवार, पौष कृष्णपक्ष तिथि अष्टमी, संध्या 07:45 उपरांत नवमी , नक्षत्र चित्रा,संध्या 07:12 उपरांत स्वाति, चन्द्र राशि कन्या, विक्रम संवत 2079 सूर्योदय 06:37 सुबह,सूर्यास्त 05:20 संध्या,चंद्रोदय 12 :41 सुबह,चंद्रास्त 11:35 सुबह, लगन वृश्चिक 04:34 सुबह, उपरांत धनु लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया, उद्देग 06:37 सुबह 07:58 सुबह, चर 07:58 सुबह 09:18 सुबह,लाभ 09:18 सुबह 10:39 सुबह,अमृत 10:39 सुबह11:59 सुबह, काल 11:59 सुबह 01:19 दोपहर, शुभ 01:19 दोपहर 02:40 दोपहर रोग 02:40 दोपहर 04:00 शाम, उद्देग 04:00 शाम 05:20 शाम, राहुकाल, संध्या 04 :00 से 05:20 सुबह, अभिजित मुहूर्त, सुबह 11:37 से12:20 दोपहर, दिशाशूल पच्छिम।

आज मकर संक्रांति मनाया जायेगा। आज स्नान करने के बाद भगवान सूर्य को जल दे तथा यथा शक्ति दान पुण्य करे।

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. बेचैनी रहेगी. प्रयास सफल रहेंगे. धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे. सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी. मान-सम्मान मिलेगा.आज के दिन आपके कुछ नए दोस्त बन सकते हैं लेकिन जल्दबाजी से बचे और सब कुछ पहली बार में साँझा ना करे. घर में आपको कुछ सरप्राइज भी मिल सकता है.

शुभ रंग: नीला
शुभ अंक: 7
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
यात्रा मनोरंजक रहेगी.स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा.विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा. कारोबार में वृद्धि के योग हैं. व्यस्तता के चलते स्वास्‍थ्य प्रभावित होगा. धन प्राप्ति सुगम होगी.आज के दिन बाहर जाने से बचें क्योंकि दुर्घटना होने की संभावना प्रबल है.
शुभ रंग: भूरा
शुभ अंक: 4
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
जल्दबाजी से चोट लग सकती है. दूर से शोक समाचार मिल सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें. किसी अपने ही व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है. थकान व कमजोरी रह सकती है.परिवार का माहौल धार्मिक रहेगा और घर में कोई पूजा या अनुष्ठान हो सकता है.सभी सदस्यों का आपसी प्रेम बढ़ेगा.
शुभ रंग: ग्रे
शुभ अंक: 2

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी. थकान व कमजोरी रह सकती है. जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. निवेश में जल्दबाजी न करें.कुछ दिनों से यदि कोई बात मन में हैं जो आप किसी के साथ साझा नहीं कर पा रहे हैं तो आज के दिन उसे कह दे. परिणाम बेहतर रहेंगे और मन भी शांत होगा.
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 4
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
पुराना रोग उभर सकता है.दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है.व्यर्थ भागदौड़ रहेगी. किसी व्यक्ति के व्यवहार से अप्रसन्नता रहेगी.अपेक्षित कार्य विलंब से होंगे.काम से संबंधित यात्रा के योग बन सकते है और यह आपके भविष्य के लिए बेहतर सिद्ध होगा. किसी को पहले से ही सब बात कहने से बचे.

शुभ रंग: आसमानी
शुभ अंक: 9
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
जल्दबाजी न करें. कोई समस्या खड़ी हो सकती है. शरीर शिथिल हो सकता है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें. भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी.अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे अन्यथा आप बीमार पड़ सकते है.आय में वृद्धि होगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेगे। प्रमाद न करें।
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 5

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
धनहानि संभव है, सावधानी रखें. किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. विवाद से बचें.शत्रु शांत रहेंगे.थोड़ी सुस्ती रहेगी और काम करने का मन कम करेगा. शाम को किसी से भेंट हो सकती है.
शुभ रंग: काला
शुभ अंक: 8

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे.वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. बात बढ़ सकती है. परिवार के किसी सदस्य के स्वास्‍थ्य की चिंता रहेगी.तनाव रहेगा.पुराना रोग उभर सकता है.अपने पार्टनर के साथ संबंध मजबूत बनेंगे और आप उनके लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे.
शुभ रंग: सफेद
शुभ अंक: 6

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
शत्रु सक्रिय रहेंगे.शारीरिक कष्‍ट संभव है.दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा.आज के दिन अपने शब्दों का चुनाव सही से करे अन्यथा बात बिगड़ सकती है. आपकी कोई बात किसी को बुरी भी लग सकती हैं इसलिये अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे.

शुभ रंग: संतरी
शुभ अंक: 2
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
धन प्राप्ति सुगम तरीके से होगी. नई योजना बनेगी.त त्काल लाभ नहीं होगा. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. सामाजिक कार्य करने में रुझान रहेगा. मान-सम्मान मिलेगा. घर में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. आपके माता-पिता आपसे नाराज़ रह सकते है. इसलिये आत्म-विश्लेषण अवश्य करे और किसी बात पर तुरंत प्रतिक्रिया ना दे.
शुभ रंग: हरा
शुभ अंक: 5

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
पूजा-पाठ में मन लगेगा. किसी साधु-संत का आशीवार्द मिल सकता है. कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेंगे. नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी. प्राइवेट जॉब वालो को आज के दिन संभलकर काम करने की आवश्यकता हैं.ऑफिस की राजनीति से दूर रहे वरना वह आपके लिए ही उल्टी पड़ेगी.
शुभ रंग: आसमानी
शुभ अंक: 2

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
घर में अतिथियों का आगमन होगा. व्यय होगा. दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा. नौकरी में संतोष रहेगा.प्रेमी जोड़ो के लिए आज का दिन शुभ हैं. आप अपने पार्टनर के साथ बातचीत करके पुराने किसी विवाद को सुलझाने का प्रयास भी करेंगे जिससे रिश्तो में मजबूती आएगी.
शुभ रंग: गुलाबी
शुभ अंक: 3

साभार ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें