Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आज का राशिफल | पंचांग

आज का पंचांग

दिनाँक 04 /01 /2023 बुधवार,पौष शुक्लपक्ष तिथि त्रयोदशी,नक्षत्र रोहिणी,संध्या 06:49 उपरांत,चन्द्र राशि वृषभ,विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 06:36 सुबह,सूर्यास्त 05:12 संध्या,चंद्रोदय 02:58 दोपहर,चंद्रास्त 05:15 सुबह 05जनवरी 2023 तक ,लगन वृश्चिक 05:16 सुबह ,उपरांत धनु लगन,चौघडिया,दिन चौघड़िया ,लाभ 06 :36 सुबह 07:56 सुबह

अमृत 07:56 सुबह 09:15 सुबह,काल 09:15 सुबह 10:35 सुबह,शुभ 10:35 सुबह11:54 सुबह,रोग 11:54 सुबह 01:14 दोपहर,उद्देग 01:14 दोपहर 02:33 दोपहर चर 02:33 दोपहर 03:53 शाम,लाभ 03:53 शाम 05:12 शाम,राहुकाल,सुबह 11:54 से 01:14 दोपहर,अभिजित मुहूर्त ,आज कोई नहीं ,दिशाशूल उत्तर

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

सुख के साधन जुटेंगे. भूमि व भवन की योजना बनेगी. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. संतान की प्रगति होगी.आज के दिन अपने दोस्तों के साथ बातचीत करते समय शब्दों का सोच-समझ कर चुनाव करें क्योंकि किसी बात पर विवाद हो सकता हैं.

शुभ रंग: हरा

शुभ अंक: 4

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

विवाद व जल्दबाजी से बचें.पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. प्रसन्नता रहेगी. स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें. आज आप अपने करियर को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं लेकिन कही ना कही मन में इसे लेकर संशय बना रहेगा. हालाँकि आपको अपने परिवार का पूरा साथ मिलेगा.

 

शुभ रंग: सफेद

शुभ अंक: 5

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

तीर्थयात्रा हो सकती है.सत्संग का लाभ मिलेगा. धन प्राप्ति सुगम होगी. वरिष्‍ठजनों का सहयोग मिलेगा. नवीन योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए दिन अच्छा होने की संभावना है.आज भाग्य आपके साथ हैं. दोस्तों और परिवार का पूरा साथ मिलेगा. किसी बात को लेकर दृढ़-निश्चय भी कर सकते हैं जिसका लाभ भविष्य में मिलेगा.

शुभ रंग: हरा

शुभ अंक: 8

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

संतान पक्ष की चिंता रहेगी.चोट व दुर्घटना से बचें. लेन-देन में सावधानी रखें.जोखिम व जमानत के कार्य टालें. खर्च का बोझ बढ़ेगा. यदि आप सिंगल हैं और किसी रिश्ते की तलाश में हैं तो आज आपके लिए कोई अच्छा रिश्ता आ सकता हैं जिससे आपका और आपके घरवालों का मन आनंदित रहेगा.

शुभ रंग: नीला

शुभ अंक: 5

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

प्रेम में सफलता मिलेगी. प्रयास सफल रहेंगे. रुके कार्यों में गति आएगी. मान-सम्मान मिलेगा. धनार्जन होगा. प्रसन्नता रहेगी.यदि कोई बीमारी से कुछ दिन से परेशान हैं तो आज उसमे सुधार होगा और आप पहले से ज्यादा तरोताजा महसूस करेंगे. मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होगा.

 

शुभ रंग: काला

शुभ अंक: 1

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

लेनदारी वसूल होगी.यात्रा मनोरंजक रहेगी.लाभ के अवसर मिलेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रसन्नता रहेगी. राज्य एवं व्यवसाय के क्षेत्र में विशेष लाभ का योग है. व्यापार में नुकसान होने की संभावना हैं, इसलिये पैसो से जुड़ा कोई बड़ा निर्णय लेने से बचे. किसी के साथ धन-संबंधी बात करने से भी बचे.

शुभ रंग: सफेद

शुभ अंक: 7

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी. बाहर सहायता से काम होंगे. प्रसन्नता रहेगी. संतान के संबंध में संतोष रहेगा. व्यावसायिक अथवा आजीविका संबंधी समस्या का समाधान हो सकेगा.आज आपका मन आध्यात्म की ओर रहेगा. घरवालो या दोस्तों के साथ मंदिर जाने का प्लान बना सकते हैं जिससे मानसिक शांति भी प्राप्त होगी.

 

शुभ रंग: गुलाबी

शुभ अंक: 3

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

यात्रा में सावधानी रखें.विवाद को बढ़ावा न दें.दु:खद समाचार मिल सकता है. दौड़धूप अधिक होगी. वाणी पर संयम रखें.कुछ दिनों से यदि आपके मन में कोई बात हैं जो आप किसी के साथ साँझा नहीं कर पा रहे हैं तो आज उसके लिए उपयुक्त दिन हैं.इसलिये जो भी मन में हैं उसे साफ-साफ शब्दों में कह डाले.

शुभ रंग: लाल

शुभ अंक: 8

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

अतिथियों का आवागमन होगा. शुभ समाचार प्राप्त होंग.वाणी पर नियंत्रण रखें. आत्मसम्मान बना रहेगा. सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभा सकेंगे. किसी के साथ लड़ाई-झगड़ा हो सकता हैं लेकिन आप अपनी वाणी पर संतुलन बनाए रखे. घर के किसी सदस्य की तबियत भी खराब रह सकती हैं.

शुभ रंग: पीला

शुभ अंक: 2

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

कुसंगति से बचें.फालतू खर्च होंगे. लेन-देन में सावधानी रखें.जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें. संतान की गतिविधियों पर नजर रखना होगी.छात्रों को अपने अध्यापको से किसी बात को लेकर डांट पड़ सकती हैं जिससे उनका मन कुंठित रहेगा. ऐसे में नाराज़ या क्रोधित होने की बजाये अपना आत्म-विश्लेषण करेंगे तो ज्यादा बेहतर परिणाम मिलेंगे.

 

शुभ रंग: संतरी

शुभ अंक: 7

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. रुके कार्यों में गति आएगी. माता के स्वास्थ्य की ओर ध्यान देना आवश्यक.शेयर मार्किट में पैसा लगाया हुआ हैं तो आज उसमे हानि उठानी पड़ सकती हैं लेकिन समय रहते इसमें सुधार हो जाएगा. आपके पास कई अच्छे अवसर आएंगे जिनका लाभ आप उठा सकते हैं.

 

शुभ रंग: आसमानी

शुभ अंक: 1

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. जोखिम उठाएं. यात्रा मनोरंजक रहेगी. प्रसन्नता रहेगी. धनार्जन होगा. सोच-समझकर कार्य करना लाभप्रद रहेगा.आज के दिन आपका खर्चा ज्यादा हो सकता हैं लेकिन उसकी ज्यादा चिंता ना करे क्योंकि कुछ ही दिनों में इसका उचित लाभ भी आपको मिल जाएगा.

 

शुभ रंग:बैंगनी

शुभ अंक: 9

 

 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Exit mobile version