Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पाकिस्तान में लश्‍कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद को हिरासत में लेकर नजरबंद किया गया

नई दिल्ली: पाकिस्‍तानी अधिकारियों ने लश्‍कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद को हिरासत में लेकर 6 महीने के लिए नजरबंद कर दिया है. ऐसी अटकलें हैं कि यह कार्रवाई अमेरिका की उस चेतावनी के बाद की गई है जिसमें अमेरिका ने कहा है कि अगर जमात उद दावा के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह पाकिस्‍तान पर प्रतिबंध लगा सकता है. जमात उद दावा का प्रमुख भी हाफिज सईद ही है.

नजरबंदी से कुछ घंटे पहले सईद ने कहा कि अगर ‘दबाए हुए कश्मीरियों’ की आवाज उठाने के लिए उसके संगठन पर किसी तरह का अंकुश लगाया जाता है तो उसे कोई परवाह नहीं है.

उसने नवाज शरीफ सरकार को चतावनी दी कि अगर कोई अंकुश लगाया जाता है तो उसका संगठन अदालत का रुख करेगा. 

Exit mobile version