Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

हाय रे महंगाई! चना बिक रहा 125 रूपये किलो

छपरा: अरहर दाल की महंगाई के बाद आम लोग चना दाल से ही काम चलाने लगे थे. लेकिन इसपर भी किसी की नज़र लग गयी और 60 से 70 रूपये किलो बिकने वाला चना आज बाज़ार में 125 से 130 रूपये किलो बिक रहा है.

चना के अत्यधिक महंगा होने के कारण चना दाल का महंगा होना स्वाभाविक है. बाज़ार में चना दाल का खुदरा भाव अरहर दाल से भी ज्यादा है. जहां अरहर दाल 120 रूपये किलो है वहीं चना दाल 150 रूपये प्रति किलो बिक रहा है.

मालूम हो कि दो माह पहले चना 60 से 70 रूपये किलो और चनादाल 80 से 90 रूपये प्रति किलो बिक रहा था. त्यौहार शुरू होते ही आम लोगों के थाली से अब चना और चनादाल गायब हो गया है.

Exit mobile version