Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कार्यशाला में लडकियों को स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक

Gopalganj: गोपालगंज के महेंद्र महिला महाविधालय में कोरोना रेमिडीज प्राईवेट लिमिटेड द्वारा लड़कियों के लिए स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत टीनएजर्स लड़कियों को उनके शरीर में हार्मोनल डिसआर्डर की वजह से होने वाले परिवर्तन की जानकारियाँ दी गयी. इस दौरान कुल 200 लडकियों को जागरूक किया गया.  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह वक्ता डा. कविता रानी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी लड़कियों को जागरूक किया. साथ ही साथ शहर के नेत्र रोग विशेषग्य डा. विशाल कुमार ने महिला शश्क्तिकरण पर अपने विचार रखे.

कार्यक्रम के आयोजक रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि टीनएजर्स लड़कियों के शरीर में होने वाले हार्मोन बदलाव के प्रति लड़कियां जागरूक नहीं रहती हैं. जिस वजह से कई समस्याओं का सामना उन्हें करना पड़ता है. कभी कभी इस वजह से स्ट्रेस लेवल बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भंवर किशोर , आकाश कुमार एवं कालेज के एन. एस.एस. इकाई ने सहयोग किया.

Exit mobile version