Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मोहब्बत की निशानी पर आज बरसेगा नूर, सैलानी निहारेंगे ताज

Agra: सफेद संगमरमर में ढली मोहब्बत की निशानी ताजमहल का नूर आज कुछ अलग होगा. शरद पूर्णिमा पर जब चंद्रमा की सफेद किरणें उस पर पड़ेंगी तो वह अलग तरह की रोशनी में नहाएगा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस नजारे के दर्शन के लिए अधिकतम 400 टिकट बुधवार को ही बिक चुके हैं. गुरुवार रात 8:30 से 12:30 बजे तक सैलानी ताज निहारेंगे. इस खास नजारे के दीदार का ख्वाब सैलानी साल भर संजोते हैं. जो लोग ताजमहल के भीतर एंट्री नहीं कर पाए उन्होंने ताजगंज स्थित होटलों में बुकिंग करवाई है तोकि होटल की छत से वे ताज का दीदार कर सकें.

Exit mobile version