Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विद्या देवी भंडारी बनी नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति

काठमांडू: विद्या देवी भंडारी को नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया है. वे नेपाल के सत्तारूढ़ दल CPN-UML की नेता है. उन्होंने चुनाव में 327 वोट हासिल किए, जबकि उनके विरोधी नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुल बहादुर गुरूंग को 214 वोट मिले.

विद्या देवी निवर्तमान राष्ट्रपति रामबरन यादव की जगह लेंगी, जिन्हें नेपाल को एक गणराज्य घोषित किए जाने के बाद 2008 में देश का पहला राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया था. गत 20 सितंबर को नेपाल के संविधान के लागू होने के साथ ही संसद सत्र शुरू होने के एक महीने के अंदर नए राष्ट्रपति का निर्वाचन जरूरी था.

विद्या देवी भंडारी CPN-UML की उपाध्यक्ष व पार्टी के दिवंगत महासचिव मदन भंडारी की पत्नी हैं. उन्होंने अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत 1979 में एक वामपंथी छात्र आंदोलन से की.

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भी नेपाल की राष्ट्रपति को शुभकामनायें दी है.

Exit mobile version