Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लंदन में आतंकी हमले में 5 की मौत, 40 लोग घायल, पुलिस ने हमलावर को किया ढेर

लंदन: ब्रिटिश संसद के बाहर हुई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हुए हैं. फायरिंग के बाद इमारत को बंद कर दिया गया है. वेस्टमिंस्टर अंडरग्राउंड स्टेशन को भी बंद किया गया है. लंदन पुलिस ने कहा कि हमें संसद के बाहर गोली चलने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को गोली मार दी है.

स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर दो बजकर चालीस मिनट पर गोलीबारी की आवाज सुनी गई. जिस समय हमला हुआ ब्रिटिश संसद के अंदर कई सांसद मौजूद थे. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थेरेसा मे के प्रवक्ता का कहना है कि संसद में हमले के बाद प्रधानमंत्री सुरक्षित हैं.

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि जब तक हमले की वजह साफ नहीं होती तब तक इस घटना को आतंकी हमला मान कर जांच कर रहे हैं. हमले के बाद ब्रिटिश संसद के डेप्युटी स्पीकर ने संसद को स्थगित कर दिया.

इधर, भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया कि वह भारतीय उच्चायोग के लगातार संपर्क में हैं. अभी तक इस आतंकी हमले में किसी भारतीय के आहत होने की खबर नहीं मिली है.

Exit mobile version