Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सामाजिक संगठनो द्वारा डोर टू डोर अनाज का किया गया वितरण

Chhapra: यमुना मुसहरी चंचौरा गांव में पुलिस कप्तान हर किशोर राय द्वारा इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन एवं युवा क्रांति रोटी बैंक संयुक्त तत्वाधान में सैकड़ों परिवारों को अनाज का वितरण डोर टू डोर जाकर किया गया. अब तक इन सामाजिक संगठनों द्वारा 900 परिवारों के बीच अनाज का वितरण किया गया है. संगठन के सदस्यों के सहायक पुलिस कप्तान ने अनाज के पैकेट को बनाया एवं खुद जाकर जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण किया गया.

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने बताया कि हमारे संगठन द्वारा लगातार यह कोशिश की जा रही है कि कोई भी परिवार भूखा ना रहे. हर संभव शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक मदद सदस्यों द्वारा पहुंचाई जा रही है. इसमें पुलिस कप्तान का अहम योगदान मिला है. वही दूर-दूर से लोग मदद को हाथ बढ़ा रहे हैं. अब तक कंसल कुमार, प्रतीक सुमन, दिनेश चंद्र, अमित कुमार, कृष्णा कुमार, डॉ प्रियंका रानी, संजय गुप्ता, विनय किशन आदि ने अन्न दान किया है. वही युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक विजय राज के सहयोग से लगातार जरूरतमंद परिवारों के बीच अनाज का वितरण किया जा रहा है.

Exit mobile version