Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

डेविड थोलुज, डेंकन हेल्डन और कोस्टरलिट्ज को भौतिकी का नोबेल पुरस्कार

नई दिल्ली: नोबेल पुरस्कार देने वाली संस्था ने मंगलवार को भौतिकी के लिए तीन लोगों को यह पुरस्कार देने का ऐलान किया है. इस साल डेविड थोलुज, डेंकन हेल्डन और कोस्टरलिट्ज को भौतिकी में उनके रिसर्च के लिए नोबल पुरस्कार के लिए चुना गया है. इन्हें द्रव्य की अवस्थाओं पर रिसर्च के लिए यह पुरस्कार दिया गया है.

इससे पूर्व चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान के लिए जापान के योशिनोरी ओसुमी को नोबेल देने की घोषणा की. ओसुमी सेल बायोलॉजिस्ट हैं. योशिनोरी ओसुमी को ऑटोफैगी के क्षेत्र में रिसर्च के लिए यह नोबेल दिया गया है.

Exit mobile version