Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

डांस सीखने के प्रति बच्चों में बढ़ रहा रुझान, छपरा में खुले डांस स्कूल

Chhapra: टीवी पर प्रदर्शित हो रहे कई चर्चित डांस रियलिटी शो कर देख कर स्कूली बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ डांस सीखने के प्रति उत्सुकता बढ़ती जा रही है. महानगरों की तरह अब छोटे शहरों के बच्चों में भी डांस सीखने के प्रति ललक बढ़ रही है.

शहर के नगरपालिका चौक के समीप A Plus डांस एकेडमी में दर्जनों स्कूली छात्र-छात्राएं अपनी स्कूल की पढ़ाई करने के उपरांत डांस सीखने पहुंच रहें हैं. इस एकेडमी में डांस सिखाने का प्रशिक्षण डांस इंडिया डांस में भाग ले चुके अभय कुमार कर रहे है. उन्होंने बताया कि छपरा के बच्चों को निःशुल्क नामांकन कर उन्हें डांस में दक्ष बनाने का प्रशिक्षण देते हैं. आज बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नही है अगर उनके प्रतिभा को निखार मिले तो वे किसी भी क्षेत्र में अपनी ख्याति बना सकते हैं. आज के दौर में टीवी के प्रमुख चैनल डांस का रियलिटी शो करा कर छोटे बच्चों को डांस सहित अभिनय का एक नया मंच तैयार कर रहें है जिसको देखकर छोटे शहरों के बच्चों में भी इसके प्रति रुझान बढ़ रहा है. A Plus डांस एकेडमी के विनय कुमार मुन्ना का कहना था कि उनके संस्था का यह उद्देश्य है कि डांस को लेकर बच्चों व उनके अभिभावकों को एक नया प्लेटफॉर्म मुहैया कराया जाए जिससे बच्चों के अंदर छुपी प्रभिभा को निखार मिले. डांस का प्रशिक्षण ले रहे खुशी, स्वेता, प्रेरणा, गुड़िया, रिया, राज, राहुल, आकाश, पिंटू, टुनटुन आदि छात्र-छात्राओं का कहना था कि वे विगत 1 अगस्त से उक्त एकेडमी में डांस का प्रशिक्षण ले रहे हैं. छात्रों का कहना था कि आगे वे प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी डांस कला के मेधा का परचम लहराने के लिए तैयारी में जुटे हैं.

Exit mobile version