Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पाकिस्तान में टीवी, रेडियो पर भारतीय कार्यक्रम के प्रसारण पर लगा बैन

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में बढ़ते तनाव का असर कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी दिखने लगा है. एक ओर जहाँ भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को फिल्मों में काम करने से रोका गया है. वही दूसरी ओर पाकिस्तान में टीवी, रेडियो और अन्य इलेक्ट्रानिक मेडियम पर भारतीय कार्यक्रमों के प्रसारण पर रोक लगा दी गई है. पाकिस्तान की इलेक्ट्रानिक मीडिया रेगुलेशन अथॉरिटी(PEMRA) ने बुधवार को हुई बैठक में ये फैसला लिया.

भारतीय कार्यक्रमों पर बैन का ये फैसला 21 अक्टूबर दोपहर 3 बजे से लागू होगा और किसी भी तरह के भारतीय कंटेंट का प्रसारण नहीं हो सकेगा. पाकिस्तान की सरकार ने भारत द्वारा पाकिस्तानी कार्यक्रमों को लेकर कड़े फैसले के बाद भारतीय कंटेंट पर रोक लगाने का सुझाव दिया था.

Exit mobile version