इतिहास के पन्नों मेंः 30 जुलाई

इतिहास के पन्नों मेंः 30 जुलाई

देश की पहली महिला विधायकः देश की आजादी के साथ महिला अधिकारों के लिए आजीवन लड़ने वाली डॉ. मुत्तुलक्ष्मी रेड्डी का जन्म 30 जुलाई 1886 को मद्रास में हुआ। देश की पहली महिला विधायक बनने के साथ-साथ वे देश की पहली महिला डॉक्टर (मेडिकल ग्रेजुएट) भी थी। वे पहली छात्रा थीं, जिसने लड़कों के स्कूल में दाखिला लिया।

दरअसल, मुत्तुलक्ष्मी रेड्डी ने पढ़ाई के लिए बचपन से ही काफी संघर्ष किया। उनके पिता एस नारायणस्वामी चेन्नई के महाराजा कॉलेज के प्रधानाचार्य थे। माता चंद्रामाई ने सामाजिक तानों के बावजूद बेटी मुत्तुलक्ष्मी को पढ़ने के लिए हमेशा से प्रोत्साहित किया। अपने माता-पिता की उम्मीदों का मान रखते हुए आगे चलकर वे देश की पहली महिला डॉक्टर बनीं।

मेडिकल ट्रेनिंग के दौरान एकबार उन्हें कांग्रेस नेत्री व स्वतंत्रता सेनानी सरोजिनी नायडू से मिलने का मौका मिला और यहीं से उनकी जीवन की धारा बदल गयी। उनके सामने इंग्लैंड जाकर आगे की पढ़ाई का मौका था लेकिन उन्होंने इसकी जगह विमेंस इंडियन एसोसिएशन का काम करना ज्यादा मुनासिब समझा।

मुत्तुलक्ष्मी रेड्डी 1927 में मद्रास लेजिस्लेटिव काउंंसिल से देश की पहली महिला विधायक बनीं। समाज व महिला अधिकारों के लिए उनके योगदान को देखते हुए काउंसिल में जगह दी गयी। 1956 में पद्मभूषण से सम्मानित मुत्तुलक्ष्मी रेड्डी का 22 जुलाई 1968 को निधन हो गया।

अन्य अहम घटनाएंः

1836ः अमेरिका के हवाई में अंग्रेजी भाषा का पहला अखबार प्रकाशित हुआ।

1882ः स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी सत्येंद्रनाथ बोस का जन्म।

1909ः राइट बंधुओं ने सेना के लिए पहला विमान बनाया।

1966ः इंग्लैंड ने फुटबॉल विश्वकप पहली बार जीता।

2012ः उत्तरी ग्रिड में खराबी की वजह से दिल्ली सहित सात राज्यों में बिजली गुल। 36 करोड़ लोग प्रभावित हुए।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें