इतिहास के पन्नों मेंः 10 जनवरी

इतिहास के पन्नों मेंः 10 जनवरी

कैमरे में मध्यमवर्ग का चेहरा गढ़ने वाला फिल्मकारः उनकी फिल्मों की कहानियां आम जिंदगी के करीब इतने कि उसके फिल्मी होने को लेकर शक पैदा होने लगे। नायक का चेहरा-मोहरा और ढंग-ढर्रे ऐसा कि उस दौर का हर मामूली नौजवान उससे वाबस्ता था। बासु चटर्जी की फिल्में मध्यम वर्ग के सपनों और दुविधाओं की नायाब कहानियां हैं। एक समय जिसे समानांतर सिनेमा/ आर्ट फिल्म कहा गया, उस श्रेणी में रखी गयी शुरुआती कुछ फिल्मों में बासु चटर्जी की फिल्में भी थीं। मसलन, साहित्यकार राजेंद्र यादव के उपन्यास पर आधारित फिल्म ‘सारा आकाश।’ साधारण लोगों की कहानियों कहने वाले बासु चटर्जी असाधारण फिल्मकार बन गए।

रेलवे में मुलाजिम पिता के पुत्र बासु चटर्जी का जन्म 10 जनवरी 1927 को अजमेर में हुआ। बाद में उनका परिवार मथुरा पहुंचा। मथुरा और आगरा में उनकी पढ़ाई-लिखाई हुई। यहीं गीतकार शैलेंद्र और साहित्यकार राजेंद्र यादव से दोस्ती भी। आजीविका की तलाश में जब मुंबई पहुंचे तो पहले एक स्कूल में कुछ समय के लिए लाइब्रेरियन और बाद में ‘ब्लिट्ज’ के कार्टूनिस्ट के तौर पर लंबे अरसे तक काम किया।

‘सारा आकाश’ से शुरू हुआ बासु चटर्जी का फिल्मी सफर ‘रजनीगंधा’, ‘चितचोर’ ‘छोटी-सी बात’, ‘खट्टा-मीठा’, ‘बातों-बातों में’, ‘स्वामी’, ‘शौकीन’, ‘चमेली की शादी’ जैसी नायाब फिल्मों से होता हुआ उस मुकाम पर पहुंचा, जहां पहुंचना दूसरे फिल्मकारों के लिए आसान नहीं है। उन्होंने हिंदी साहित्य से अपनी फिल्मों की कहानियां लीं। दूसरे, मध्यम वर्ग की उम्मीदों-उदासियों की दास्तां कहने वाले बासु चटर्जी के लिए फिल्म की कहानी प्रधान थी, नायक-नायिका नहीं। खूब यह कि अपनी इस सोच को उन्होंने कामयाब बनाकर दिखाया। 93 वर्ष की उम्र में 4 जून 2020 को उन्होंने अंतिम सांसें लीं।

अन्य अहम घटनाएंः

1616ः ब्रिटिश राजदूत थॉमस रो ने अजमेर में मुगल बादशाह जहांगीर से मुलाकात की।
1692ः कलकत्ता के संस्थापक जॉब कारनॉक का कलकत्ता में निधन।
1886ः भारत के शिक्षाविद्, अर्थशास्त्री और न्यायविद् जॉन मथाई का जन्म।
1908ः हिंदी साहित्यकार पद्मनारायण राय का जन्म।
1940ः भारतीय पार्श्व गायक और संगीतकार के.जे. येसुदास का जन्म।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें