Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पहल: छपरा जंक्शन पर लियो क्लब ऑफ फेमिना ने की कपङा बैंक की स्थापना

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के राजकीय रेल थाना परिसर में लियो क्लब ऑफ छपरा फेमिना की ओर से स्थापित कपड़ा बैंक समाज के जरूरतमंद लोगों की सहायता में सार्थक सिद्ध होगा. उक्त बातें रेल थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने कपड़ा बैंक का शुभारंभ करते हुए बुधवार को कही.

उन्होंने कहा कि क्लब का यह प्रयास काफी सराहनीय और प्रेरणादायक है. इससे समाज के सभी लोगों को प्रेरणा लेकर इस कार्य में सहयोग करना चाहिये. उन्होंने कहा कि यह नई पहल वर्षों से समाज के प्रति संवेदनशीलता का परिचायक है. इसके माध्यम से वैसे लोग कपड़ा प्राप्त कर सकेंगे, जिन्हें कपड़े की जरूरत है और वैसे लोग उन कपड़ों का सदुपयोग कर सकेंगे, जिनके पास कपड़े बेकार पड़े हैं. लेकिन उन्हें इसके लिए समय नहीं है कि वह जरूरतमंदों के बीच जाकर कपड़े का वितरण कर सकें.

इस मौके पर चेयरपर्सन डा एनके द्विवेदी, छपरा कचहरी रेल थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार सिंह, पुसअनि विजय कुमार प्रसाद, थाना मैनेजर घनश्याम सिंह, क्लब के सदस्य धर्मजीत रंजन, प्रकाश कुमार, बबली कुमारी, शालिनी सुमन कुमारी, नेहा कुमारी, शिवम कुमार के अलावा रेल थाना के सभी पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे.

Exit mobile version