Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दक्षिणी चीन सागर पर चीन का हक नहीं: इंटरनेशनल ट्रिब्यूनल

नई दिल्ली: दक्षिणी चीन सागर में चीन के अधिकार वाले क्षेत्र पर संयुक्त राष्ट्र समर्थित इंटरनेशनल ट्रिब्यूनल ने मंगलवार को अपने फैसले में साफ कहा कि चीन का इस सागर पर किसी तरह का कोई ऐतिहासिक अधिकार नहीं है. इसे लेकर फिलीपिन्स द्वारा चुनौती दी गयी थी.

चीन ने इस फैसले को खारिज करते हुए कहा, ‘हम हेग ट्रिब्यूनल के फैसले को स्वीकार नहीं करते और न ही मान्यता देते.’ ट्रिब्यूनल ने यह फैसला, फिलीपींस की उस याचिका पर सुनाया जिसमें दक्षिण चीन सागर के ज्यादातर हिस्से पर चीन के दावे को चुनौती दी थी.

दक्षिणी चीन सागर को चीन अपना इलाका समझता रहा है. वहां मनमानी करता रहा है और इस इलाके का इस्‍तेमाल इस तरह करना चाहता रहा है जिससे वहां उसकी लगातार बढ़ती नौसैन्यशक्ति बिना किसी बाधा के आ-जा सके.

गौरतलब है कि हेग स्थित पांच-सदस्यीय पंचाट के फैसले के खिलाफ अपील नहीं की जा सकती है, हालांकि इस फैसले को मनवाना उसके लिए मुमकिन नहीं है, और इसका पालन संबंधित पक्षों की इच्छा पर निर्भर करता है.

Exit mobile version