Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छ्परा के संदीप ने विदेशी जमीं पर रक्तदान कर बचाई मरीज की जान

Chhapra: सच में रक्त का कोई विकल्प नहीं होता, इंसान हीं इंसान के काम आता है और उसमें भी यदि कोई भारतीय विदेश की धरती पर जाकर रक्तदान करता है तो यह गर्व की बात होती है . आपको बता देें लियो क्लब छपरा सारण के सद्स्यगण नेपाल भ्रमण पर थे, तभी उन्हें फेसबुक के माध्यम से मालुम हुआ कि काठमांडू में किसी जरूरतमंद मरीज को बी पोजिटिव ब्ल्ड की आवश्यकता है. तब उन्होने लियो क्लब काठमांडू से संपर्क किया एवं लियो छपरा के कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने नोबल हौस्पिटल काठमांडू में अपना भारतीय रक्त देकर नेपाली मरीज की जान बचाई.

लियो क्लब काठमांडू के सदस्यों ने इस नेक कार्य के बाद लियो क्लब छपरा सारण का आभार प्रकट किया एवं यहाँ से गये सदस्यों को क्लब पिन देकर सम्मानित भी किया.

लियो काठमांडू की अध्यक्ष निशिथा बर्ण्वाल ने कहा कि सच में भारतीयों का दिल बहुत बड़ा होता है. एवं इस तरह के अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम से लियो क्लब के ग्लोबल सेवा कार्य का पता चलता है.

इस नेक अवसर पर लियो क्लब छपरा के अध्यक्ष अमरनाथ, लियो काठमांडू कैलाश की अध्यक्ष निशिथा वर्णवाल, छपरा से साकेत श्रीवास्तव, आलोक गुप्ता, संदीप गुप्ता, प्रकाश, काठमांडू से एन्जिला पेदौल, प्रसना परसाई, पूजा बजागई, सजदा शाक्या एवं कविता श्रेष्ठा मौजुद थीं.

Exit mobile version