Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अलग अंदाज में मनाया जन्मदिन, दिया स्वच्छता का संदेश

Chhapra: सारण के एक युवक ने अपने जन्मदिन को सैनिटरी पैड बांटकर मनाया. जंहा लोग अपना जन्मदिन परिवार के साथ केक काटकर, गरीबों को खाना खिलाकर मनाते हैं वहीं पेशे से मेडिकल रिप्रेज़ेंटेटिव रंजन श्रीवास्तव समाज को जागरुक करने के प्रति अलग सोच रखते है.

रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि उनके द्वारा बिहार के कई ज़िलों में पिछले कई वर्षों से महिलाओं को उनके स्वास्थ के प्रति जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम करते आ रहे हैं. जिनमें मुख्य रुप मासिक स्वच्छता पर आधारित उड़ान हैं. इसके माध्यम से अब तक 15000 से भी ज्यादा लड़कियों को उनके मासिक स्वच्छता के प्रति उन्हें जागरुक कर चुके और सैनिटरी पैड बांट चुके है.

रंजन ने इस बार अपने जन्मदिन को तरैया के एक विद्यालय में बच्चियों को सैनिटरी पैड बांट कर मनाया और साथ ही साथ मासिक के बारे में जो भी गलत भ्रांतियां समाज में व्यापत है उनको सही तरिके से समझाया भी.

उन्होंने कहा कि हमारे समाज की बेटियां पहले शारीरिक और मानसिक रुप से सशक्त हो, तब जाकर वो आगे अपनी जिंदगी को और भी बेहतर बना सकेंगी. इसके आलावे उन सभी को एक मेंस्ट्रुअल हाईजिन का किट भी दिया गया जिसमें पूरी जानकारी वो ले सकें.

Exit mobile version