Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ADRID ने आयोजित किया एशियन सुनामी डायलॉग

नई दिल्ली: 26 दिसंबर को सुनामी के 15 वर्ष पूरे होने की अवसर पर ADRID द्वारा एशियन सुनामी डायलॉग का आयोजन अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में किया गया.

इस अवसर पर सीआरपीएफ के पूर्व डीजी एवं एनआईडीएम के पूर्व सदस्य आईपीएस केएम सिंह, प्रमुख गवर्नेंस एंड इंक्लूसिव डीपीआर एनआईडीएम संतोष कुमार, चेयरमैन सीएपीएसआई कुंवर विक्रम सिंह, प्रो के आर चारी, विक्रांत महाजन, ज्ञानेंद्र रावत, राखी बख्शी, हरदीप सिंह चौधरी कैप्टन श्याम कुमार, कैप्टन मोहिंदर कौर, पी के डी नांबियार, प्रो राखी परिजात, एम सजिनानी, साकेत विजेंद्र, निशीथ कुमार ने सुनामी के इतिहास, कारणों, राहत, पुनर्वास, सूचना, आपदा प्रबंधन, आपदा पूर्व सूचना आदि मुद्दों पर व्यापक प्रकाश डाला.

संचालन डॉ राहुल सिंह व संयोजन वरिष्ठ पत्रकार ओमकारेश्वर पांडे ने किया. अंत में समारोह की सफलता हेतु अतिथियों व उपस्थित जनों का पर्यावरणीय विषयों के जानकार प्रशांत सिन्हा ने आभार व्यक्त किया.

समारोह में विभिन्न विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, रिसर्च स्कॉलर्स, पर्यावरण प्रेमी, वैज्ञानिक व समाजसेवी उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय थी.

Exit mobile version