Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

21 और 22 मार्च को अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा संगोष्ठी का होगा आयोजन

Chhapra: अखिल भारतीय साहित्य परिषद छपरा इकाई की बैठक आज छपरा विद्यापीठ सलेमपुर में अध्यक्ष रामदयाल शर्मा के अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में आगामी 21 एवं 22 मार्च को अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रस्तावित राष्ट्रीय संगोष्ठी के बारे में विस्तृत चर्चा हुई. राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय साहित्य में औपनिवेशित होगा.

इस संदर्भ में बिहार प्रदेश अखिल भारतीय साहित्य परिषद के महासचिव डॉ जनार्धन प्रसाद यादव ने कार्यक्रम के स्वरूप आयोजन के आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बिहार के प्रतिनिधि सदस्य डॉक्टर प्रोफेसर रविन्द्र शाहाबादी ने छपरा में होने वाले राष्ट्रीय संगोष्ठी को ऐतिहासिक बनाने के लिए आवश्यक बिंदुओं पर अपना सुझाव दिया. उन्होंने कहा के आजकल भारतीय संस्कृति एवं साहित्य पर विदेशी आक्रांता के शब्द और शब्दावली का प्रभाव हमारे संस्कृति के लिए बहुत ही घातक है.


बैठक में साहित्य परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी को ऐतिहासिक बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया. जिसमें आवागमन समिति प्रमुख शंकर शरण शिशिर आवासन समिति प्रमुख सुशांत सिंह मोहित भोजन एवं जलपान समिति डॉ उमाशंकर साहू, कार्यक्रम समिति श्याम बिहारी अग्रवाल, सूचना समिति निकुंज कुमार, वित्त समिति प्रमुख अमरेन्द्र सिंह बुल्लेट, प्रोफेसर ललन प्रसाद यादव, श्याम बिहारी अग्रवाल, सभापति बैठा को जिम्मेवारी सौंपी गई.

बैठक में मुख्य रूप से विद्यालय के निदेशक कामेश्वर सिंह संगठन के महासचिव डॉ उमाशंकर साहू, सोनू कुमार द्विवेदी, डॉ कमला प्रसाद सिंह, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. आगामी बैठक 23 जनवरी 2020 को बुलाई गई है.A valid URL was not provided.

Exit mobile version