Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

#AajKaDin: विश्व रक्तदाता दिवस आज, इस वर्ष का थीम है, “Blood connects us all”

प्रत्येक वर्ष 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस दिवस की शुरुआत वर्ष 1997 में स्वैच्छिक रक्तदान बढ़ावा देने के लिए की गयी थी. इसका उद्देश्य यह था कि रक्त की जरूरत पड़ने पर उसके लिए पैसे देने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए.

इस वर्ष रक्तदाता दिवस का थीम है, “Blood connects us all”,

chhapratoday.com आपसे भी आग्रह करता है कि आप भी रक्तदान अवश्य करें. आपके रक्तदान से किसी को नया जीवन मिल सकता है.

रक्तदान! महादान!!

Exit mobile version