Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

श्रावणी मेला: पीएचईडी द्वारा कांवरिया पथ पर बनवाए जायेंगे 926 शौचालय

Patna: श्रावणी मेले में कावरियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) द्वारा कांवरिया पथ पर 926 शौचालय बनवाएगा जायेंगे. इसके साथ ही 800 से अधिक चापाकल भी लगवाय जायेंगे. इस कार्य के लिए विभाग दो करोड़ 70 लाख खर्च करेगा.जिसमें कावरिया पथ पर पेयजल, स्नानागार और शौचालय की व्यवस्था होगी.

विभाग ने 1.71 करोड़ बांका, मुंगेर और भागलपुर प्रमंडलों को उपलब्ध करा दिया है. सुल्तानगंज सीढ़ी घाट पर म्यूजिकल फाउंटेन की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावें सभी सरकारी धर्मशालाओं में सोलर तकनीक से गर्म पानी की व्यवस्था की जाएगी. 10 टैंकरों से जलापूर्ति, मोबाइल वाटर एटीएम, मोबाइल बायो टॉयलेट, अस्थायी यूरिनल, 32 जगहों पर फिल्ट्रेशन सिस्टम की व्यवस्था की जायेगी.

Exit mobile version