Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

टिकट जांच के नाम पर अवैध वसूली से यात्रियों ने जताई नाराजगी

Chhapra: नई दिल्ली से दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन में मंगलवार को टिकट जांच के नाम पर दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत यात्रियों ने अधिकारी से की.

यात्रियों ने कहा कि कम दूरी वाले यात्री भीड़ के कारण कुछ लोग जनरल बोगी से उतरकर स्लीपर में आ गए थे. इसी बीच टिकट जांच करने वाले टीटीई द्वारा यात्री से जांच के नाम पर अवैध वसूली की जाने लगी. यात्रियों ने जब उनसे उचित हर्जाना देने की बात कही तो टीटीई ने जबरदस्ती अवैध वसूली शुरू कर दिया.

यात्रियों ने बताया कि सुविधा के नाम पर कुछ भी नही है. रेलवे को यात्री सुविधाओं को ल्केयर कड़े कदम उठाने चाहिए. छपरा जंक्शन के अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि यात्रियों से दुर्व्यवहार सही नहीं है, यात्री को भी नियम का पालन करना चाहिए.

Exit mobile version